अमेठी में जीत के बाद किशोरी लाल ने सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी मुलाकात की

अमेठी में जीत के बाद किशोरी लाल ने सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी मुलाकात की

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में यूपी के अमेठी से जीत हासिल करने वाले किशोरी लाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। गौरतलब है कि किशोरी लाल ने अमेठी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव हराया है। किशोरी ने दिल्ली पहुंचकर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।

किशोली लाल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी जी ने कहा है कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना, किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं सभी का सांसद हूं, सबका काम करूंगा। मैं बिना जनता को इन्वॉल्व किए कोई काम नहीं करूंगा। शर्मा ने कहा कि मैं अमेठी की जनता को बिना शामिल किए कोई भी काम नहीं करूंगा।

आपको बता दे, किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक लाख 67 हजार वोटों से हराया है। जहां स्मृति ईरानी को तीन लाख 72 हजार वोट मिले, वहीं किशोरी लाल को पांच लाख 39 हजार वोट मिले हैं।

किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में अपनी जीत पर कहा, ‘यह जनता की जीत है।’ स्मृति ईरानी को लेकर उन्होंने कहा, ‘हार-जीत तो चलती रहती है, एक को जीतना था और दूसरे को हारना था। अगर कोई कहता है कि उसका जोश अभी भी बरकरार है, तो यह अच्छी बात है।’

शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सोनिया गांधी की ओर से मिले निर्देश का पालन करूंगा। जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है और वो जिम्मेदारी मैं महसूस कर रहा हूं।अमेठी की जनता के साथ मिलकर मैं काम करूंगा तो निश्चित रूप में सफल होऊंगा। मैं बिना जनता को इन्वॉल्व किए कोई काम नहीं करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles