संजय राउत के बाद अब ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री की संपत्ति ज़ब्त की

संजय राउत के बाद अब ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री की संपत्ति ज़ब्त की

केंद्रीय परिवर्तन निदेशालय की कार्यवाईयों के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह जांच एजेंसी विपक्षी नेताओं पर नज़र रखने के लिए ही काम कर रही है।

शिवसेना के कद्दावर नेता एवं समय समय पर केंद्र सरकार को निशाना पर रखने वाले संजय राउत की संपत्ति जब्त करने के बाद अब ईडी के निशाने पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन आए हैं ।

ईडी ने कहा है कि उसके धन संशोधन के सिलसिले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार और उनकी कंपनियों की 4.81 करोड रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की है ।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, बिजली, लोक निर्माण विभाग , गृह, उद्योग, शहरी विकास, सिंचाई, बाढ़ और जल मंत्रालय का प्रभार सत्येंद्र जैन संभालते हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा है कि उसने संपत्तियों की कुर्की के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अस्थाई आदेश जारी किया है । आम आदमी पार्टी के विधायक सत्येंद्र जैन से ईडी ने 2018 में भी एक मामले में पूछताछ की थी।

आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ धनशोधन का ईडी का मामला अगस्त 2017 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है।

लगभग 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां ‘‘अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं।’’

ईडी ने कहा, ‘‘इन राशि का उपयोग जमीन की खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के वास्ते लिये गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles