शासन मिलने पर कांग्रेस ने अपना घर भरने का काम किया: अमित शाह

शासन मिलने पर कांग्रेस ने अपना घर भरने का काम किया: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जमकर निशाने पर लिया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जब जब शासन मिला कांग्रेस पार्टी ने अपना घर भरने का काम किया। एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कांग्रेस का बजट 1000 करोड़ का था। एक हजार करोड़ को बढ़ाकर हमनें 64 हजार करोड़ किया। साल में सिर्फ 4 हजार एमएसएमई रजिस्ट्रेशन होते थे, आज इसकी जगह 3 लाख 62 हजार एमएसएमई रजिस्ट्रेश हुए हैं।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में राज्य में राजनीतिक पारा बढ़ गया है। राज्य में चुनावी जनसभाएं करके विरोधी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। अमित शाह ने कहा आप मतदान करते हुए ये ध्यान रखना कि मध्य प्रदेश को जिसने बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बनाया उस डबल इंजन की सरकार को चालू रखने के लिए वोट दे रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस की सरकार है, जिसने कई सालों तक मध्य प्रदेश को अंधेरे में रखा और बीमारू राज्य बनाया। दूसरी ओर भाजपा की सरकार है जिसने 18 साल में किसान, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, महिला, युवा हर एक के कल्याण के लिए काम किया है। अमित शाह ने आगे कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माताओं और बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया।

गृहमंत्री ने धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते थे कि धारा 370 हटाने पर भूचाल आ जाएगा और खून की नदियां बहने लगेंगी। खून की नदियां तो छोड़ो किसी की हिम्मत कंकड़ उठाने की नहीं है। अमित शाह ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे भी लटका रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles