गौतम गंभीर के बाद BJP नेता जयंत सिन्हा का भी चुनाव लड़ने से इनकार
लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय शेष बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही है। इस बीच बीजेपी की दो नेताओं ने पार्टी से चुनाव नहीं लड़ाने की गुहार लगाईं है।
पहले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के हजारीबाग से लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है। दोनों नेताओं ने एक्स पर लिखकर इसकी जानकारी दी है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दोनों नेताओं के लिखने की शैली एक जैसी है।
लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा के मौजूदा सांसदों द्वारा चुनाव लड़ने से इनकार करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हजारीबाग से सांसद और पूर्व मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। जयंत सिन्हा के इस अनुरोध से साफ संकेत हो गया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
बता दें कि, इससे पहले क्रिकेटर से सांसद बने क्रिकेटर बने गौतम गंभीर ने भी चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी। गंभीर ने भी पार्टी आलाकमान से चुनाव के दायित्व से मुक्त करने की अपील की थी, ताकि वह अपनी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सके।
जयंत सिन्हा ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। जयंत सिन्हा ने उन्हें हजारीबाग और देश के लोगों की सेवा का अवसर देने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।
जयंत सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।”


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा