चौथे चरण के बाद, पीएम मोदी पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं: अमित शाह

चौथे चरण के बाद, पीएम मोदी पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि चार चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिल चुका है। पश्चिम बंगाल के बनगांव में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है, 380 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। बंगाल में 18 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। मैं आपको बता दूं कि 380 सीटों में से पीएम मोदी को पहले ही 270 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिल चुका है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में अब तक 380 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। बाकी बचे तीन चरणों में 163 सीटों पर मतदान होना बाकी है। शाह मटुआ समुदाय के गढ़ में बोल रहे थे जहां उन्होंने सीएए के तहत उनके सदस्यों को नागरिकता का आश्वासन दिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इसके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं कि CAA के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा, उसे तकलीफ आएगी। मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी को कोई तकलीफ नहीं आएगी। नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जी भी पाओगे। दुनिया की कोई ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से रोक नहीं सकती, ये नरेन्द्र मोदी जी का वादा है। ममता बनर्जी बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम के कार्यान्वयन को कभी नहीं रोक सकतीं क्योंकि यह केंद्र सरकार का कानून है।

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में कटमनी, घुसपैठ, बम धमाके और सिंडिकेट राज. ममता दीदी नहीं बंद कर सकती हैं, इसे सिर्फ नरेंद्र मोदी ही बंद कर सकते हैं। चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले, नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करने वालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles