68 साल बाद बाद एक बार फिर एयर इंडिया टाटा सन्स के पास
68 साल बाद बाद एक बार फिर एयर इंडिया टाटा सन्स के पास चला गया है. जिसके लिए सरकार ने पिछले कुछ दिनों पहले बोली लगाई थी जिस पर सबसे ज़्यादा रक़म देने की बोली टाटा सन्स ने लगाई है.
बता दें कि टाटा सन्स ने 18 हजार करोड़ रुपए में एयर इंडिया को खरीदा है. दीपम सचिव तुहीन कांता पांडे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके ऐलान किया.
टाटा सन्स की एयर इंडिया और इसके दूसरे वेंचर एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
निवेश एवं लोक संपत्ति एवं प्रबंधन विभाग सचिव ने बताया कि टाटा की 18,000 करोड़ रुपये की सफल बोली में 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज लेना और बाकी नकद भुगतान शामिल है.
Tata Sons wins the bid for acquiring national carrier Air India pic.twitter.com/XgAW5YBQMj
— ANI (@ANI) October 8, 2021
ग़ौर तलब है कि सरकार को 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के एवज में टाटा से 2,700 करोड़ रुपये नकद मिलेंगे.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में टाटा सन्स और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह (अपनी निजी क्षमता में) दोनों ने बोली लगाई थी. हालाँकि पिछले महीने रिपोर्ट्स में बताया गया था टाटा ने बोली जीत ली है, जबकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे खारिज कर दिया था. उन्होंने उस समय कहा था कि अभी कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया है.