अडानी बिल गेट्स को पछाड़ कर बनेंगे दुनिया के चौथे धनवान व्यक्ति
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के ससे बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान करने का फैसला किया है। बिल गेस्ट का चैरिटी फाउंडेशन इस समय दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटी संस्थाओ में शामिल हो चुका है। गेट्स कोविड-19 महामारी एवं दूसरी समस्याओं से बेहाल लोगों की मदद के लिए अपने फाउंडेशन को यह राशि दान देंगे।
इस दान के साथ ही बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पास करीब 70 अरब डॉलर का फंड इकट्ठा हो चुका है। इसके साथ ही यह दुनिया के सबसे बड़ी चैरिटी संस्थाओं में शामिल हो चुका है। दुनिया के चौथे सबसे बड़े रईस और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने इस संस्था को 20 अरब डॉलर दान देने की घोषणा की है।
बिल गेट्स ने इस मुहिम में दुनिया के अन्य धनवान लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद जताई है। बता दें कि बर्कशायर हैथवे के प्रमुख और अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने भी पिछले महीने गेट्स के फाउंडेशन को 3.1 अरब डॉलर देने की घोषणा की थी।
बिल गेट्स के इस दान के साथ ही उनकी दौलत भी काम हो जाएगी और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे पायदान पर नहीं रह पाएंगे। बिल गेट्स 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। लेकिन उनकी दुनिया के टॉप रईसों में बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने बुधवार को एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसक जाऊंगा और आखिरकार इस लिस्ट से बाहर हो जाऊंगा। मैं अपने पैसों को वापस समाज को देना चाहता हूं जिससे लोगों की जिंदगी में सुधार आए। मुझे उम्मीद है कि दूसरे लोग भी इस मुहिम में आगे आएंगे।
चौथे स्थान से गेट्स के हटते ही उनके स्थान पर अडानी का क़ब्ज़ा हो जाएगा। गेट्स के यह रक़म दान करने के बाद उनकी नेटवर्थ 93 अरब डॉलर रह जाएगी और वह अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर खिसक जाएंगे।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 217 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के रईसों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। ऐमजॉन के फाउंडर 134 अरब डॉलर के साथ दूसरे और फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी 107 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।