यति नरसिंहानंद जैसे पाखंडियों के खिलाफ हेट स्पीच, UAPA और NSA के तहत कार्यवाही होनी चाहिए: सपा सांसद 

यति नरसिंहानंद जैसे पाखंडियों के खिलाफ हेट स्पीच, UAPA और NSA के तहत कार्यवाही होनी चाहिए: सपा सांसद 

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादिक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ उबाल है। यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक चिंगारी भड़की हुई है। नरसिंहानंद के बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी, चंद्रशेखर आजाद रावण के बाद अब समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मोर्चा खोल दिया है। कैराना लोकसभा से सपा सांसद इकरा हसन ने वीडियो जारी कर विरोध दर्ज कराया है।

सांसद ने कहा कि यति नरसिंहानंद जैसे ढोंगी, पाखंडी लोगों ने एक बार फिर अपनी गंदी जुबान से नफरत का जहर उगला है और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है, जो हम सबके लिए नाकाबिले बर्दाश्त है। प्यारे नबी जो पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे, उनकी शान में यह अपनी गंदी जुबान से गुस्ताखी कर रहा है। जो हर अमन पसंद हिन्दुस्तानी चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, सब के लिए नाकाबिले बर्दाश्त है।

यति नरसिंहानंद पर NSA की कार्यवाही की मांग करते हुए इक़रा हसन ने कहा, यह हर बार अपनी जुबान से नफरत का बीज बोकर कानून से बच जाता है क्योंकि राज्य सरकारे ईमानदारी से अपना फर्ज नहीं निभा रही है। मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जिम्मेदारों को यह कहना चाहती हूं कि अब उनका यह ढुल मुल रवैया बिल्कुल नहीं चलेगा यति नरसिंहानंद और इन जैसे पाखंडियों के खिलाफ दिखावटी कार्यवाही ने की जाए बल्कि हेट स्पीच, UAPA और NSA की गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ताकि यह एक नजीर बन सके और आइंदा कोई ऐसी जरूरत ना कर सके।

ऐसा न होने पर हम संसद और सुप्रीम कोर्ट में हर मुमकिन कार्यवाही करेंगे, अपना विरोध दर्ज करेंगे और संविधान ने हमें जो सर उठाकर जीने का हक दिया है वह लेकर रहेंगे हरगिज़ चुप नहीं बैठेंगे।

इससे पहले AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ईशनिंदा वाली टिप्पणी करने के लिए यति नरसिंहानंद सरस्वती की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए यति नरसिंहानंद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

दरअसल, डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद के लोहियानगर में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। आरोप है कि इसमें उन्होंने एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी है। उन्होंने दशहरा पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला नहीं जलाए जाने की बात कहते हुए पैगंबर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *