उद्धव ठाकरे पर बरसे अबू आसिम आज़मी, मुस्लिम मंत्रियों से की इस्तीफ़ा देने की अपील

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में समाजवादी पार्टी अब अलग-थलग दिख रही है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ठाकरे मुख्यमंत्री हैं और सदन में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बात करते हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि भाजपा को रोकने के लिए सरकार बनाई गई थी।
इस सरकार का गठन बीजेपी की सत्ता में वापसी को रोकने के लिए किया गया था। कांग्रेस-एनसीपी ने शिवसेना के साथ मिलकर संयुक्त न्यूनतम कार्यक्रम के तहत सरकार बनाई। ठाकरे भूल गए हैं कि वह मुख्यमंत्री हैं। जब सर्वोच्च न्यायालय ने बाबरी मस्जिद पर फैसला सुनाया, तो कहा था कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस और वहां मूर्तियों का रखना एक आपराधिक गतिविधि थी। अब सदन में मुख्यमंत्री मस्जिद मंदिर की बात कर रहे हैं उनकी इस आपराधिक गतिविधि को स्वीकार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अबू आसिम आज़मी ने कहा कि अब हमें सोचना है कि आगे क्या करना है। हमे कुछ कदम आगे बढ़ते हुए सोचना होगा। कांग्रेस-एनसीपी मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे थे लेकिन अभी तक मुसलमानों को कोई आरक्षण नहीं दिया गया है। मुस्लिम नेताओं के शर्मिंदा होना चाहिए मैं उन सब से इस्तीफा देने का आह्वान करता हूं।
याद रहे कि उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा था कि जब बाबरी मस्जिद को ढहाया गया तो भाजपा समेत किसी ने भी इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली थी। यह शिवसेना ही थी जिसने गर्व से कहा था कि शिव सैनिकों ने मस्जिद को ढहाया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles