केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में संसद परिसर में आप सांसदों का प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में संसद परिसर में आप सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार किया। वहीं सुनीता केजरीवाल ने पति की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा-अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे, लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का नाश हो।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ, संजय सिंह समेत तमाम सांसदों ने मोदी सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे सांसदों के हाथ में तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी! ED-CBI का दुरुप्रयोग बंद करो और केजरीवाल को रिहा करो जैसे बैनर थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में जवाब देने की भी मांग की। आप नेता ने का कि वे लोग राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करेंगे।

राष्ट्रपति के अभिभाषण से पूर्व संजय सिंह ने कहा था कि वो प्रेजिडेंट एड्रेस का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि वो सरकार काी लिखी स्पीच है जो महामहिम पढ़कर सुनाती हैं वहीं संजय सिंह ने राज्यसभा से अपने निलंबन को खत्म किए जाने पर उपराष्ट्रपति का धन्यवाद भी किया था।

चाहे कितना भी अत्याचार हो केजरीवाल नहीं झुकेंगे: भगवंत मान
इधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नहीं झुकेंगे चाहे उन पर कितना भी अत्याचार हो। भगवंत मान ने एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल की तस्वीर शेयर की, जिसमें दिल्ली के सीएम तानाशाही के खिलाफ उनके संघर्ष को दिखाती है। मान ने कहा, ईडी मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है।

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले में केजरीवाल को 21 मार्च को मुख्यमंत्री आवास से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले जांच एजेंसी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए नौ समन भेजे थे। लेकिन केजरीवाल ने इसे नजरअंदाज कर दिया और वह पेश नहीं हुई थे। उसके बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। शराब घोटाले में सीबीआई ने 16 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को सीबीआई ने भी केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है और केजरीवाल अभी सीबीआई की कस्टडी में हैं।

निलंबन ख़त्म होने पर संजय सिंह ने आभार प्रकट किया
केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी भड़की हुई है और पार्टी के सांसद संसद परिसर में इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उधर, आप सांसद संजय सिंह ने आज कहा है कि करीब एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई, उन्होंने अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी भीसाझा की है। उन्होंने लिखा है निलंबन ख़त्म हुआ। माननीय सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *