केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में संसद परिसर में आप सांसदों का प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में संसद परिसर में आप सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार किया। वहीं सुनीता केजरीवाल ने पति की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा-अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे, लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का नाश हो।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ, संजय सिंह समेत तमाम सांसदों ने मोदी सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे सांसदों के हाथ में तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी! ED-CBI का दुरुप्रयोग बंद करो और केजरीवाल को रिहा करो जैसे बैनर थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में जवाब देने की भी मांग की। आप नेता ने का कि वे लोग राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करेंगे।

राष्ट्रपति के अभिभाषण से पूर्व संजय सिंह ने कहा था कि वो प्रेजिडेंट एड्रेस का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि वो सरकार काी लिखी स्पीच है जो महामहिम पढ़कर सुनाती हैं वहीं संजय सिंह ने राज्यसभा से अपने निलंबन को खत्म किए जाने पर उपराष्ट्रपति का धन्यवाद भी किया था।

चाहे कितना भी अत्याचार हो केजरीवाल नहीं झुकेंगे: भगवंत मान
इधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नहीं झुकेंगे चाहे उन पर कितना भी अत्याचार हो। भगवंत मान ने एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल की तस्वीर शेयर की, जिसमें दिल्ली के सीएम तानाशाही के खिलाफ उनके संघर्ष को दिखाती है। मान ने कहा, ईडी मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग है।

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले में केजरीवाल को 21 मार्च को मुख्यमंत्री आवास से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले जांच एजेंसी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए नौ समन भेजे थे। लेकिन केजरीवाल ने इसे नजरअंदाज कर दिया और वह पेश नहीं हुई थे। उसके बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। शराब घोटाले में सीबीआई ने 16 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को सीबीआई ने भी केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है और केजरीवाल अभी सीबीआई की कस्टडी में हैं।

निलंबन ख़त्म होने पर संजय सिंह ने आभार प्रकट किया
केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी भड़की हुई है और पार्टी के सांसद संसद परिसर में इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उधर, आप सांसद संजय सिंह ने आज कहा है कि करीब एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई, उन्होंने अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी भीसाझा की है। उन्होंने लिखा है निलंबन ख़त्म हुआ। माननीय सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles