आप नेता संजय सिंह ने की अखिलेश से मुलाक़ात, गठबंधन की उम्मीद

आप नेता संजय सिंह ने की अखिलेश से मुलाक़ात, गठबंधन की उम्मीद

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी(आप) के नेता और सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाक़ात की जिसके बाद गठबंधन के कयास लगाए जा रहे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते सभी पार्टियां सियासी समीकरण बनाने के लिए अपनी ताक़त झोक रहे हैं उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव इसलिए भी अहम है क्यों आबादी के लिहाज से ये देश का सबसे बड़ा राज्य है और उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का ‘सेमीफाइनल’ है.

बता दें आने वाले चुनावों में भाजपा को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से कड़ा मुकाबला मिलने की संभावना है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव के पहले कुछ छोटे दलों के साथ गठजोड़ कर  अपनी ताकत  बढ़ाने का प्रयास कर रहे है.

इस सिलसिले में ‘आम आदमी पार्टी’ के सांसद संजय सिंह ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की. साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्‍णा पटेल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन आज हो गया, सीटों बाद में तय होंगी. वैसे, भाजपा और सपा के अलावा मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी भी मैदान में उतरी है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी जमीन तलाश रही है. ,इसके लिए पार्टी के नेता अयोध्‍या से लेकर अखिलेश तक पहुंच रहे हैं. ‘

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बुधवार को एक ट्वीट किया, इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘भाजपा के कुशासन से यूपी को मुक्त कराने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सार्थक मुलाक़ात हुई और समान मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई. ‘ दोनों के बीच सियासी हालात और गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. हालांकि अभी सीटों के बंटवारे पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.

बता दें कि सपा का आरएलडी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल और अपना दल कामेरावादी से गठबंधन हो  गया है और ‘आम आदमी पार्टी’ तथा शिवपाल यादव की  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अभी कतार में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles