ED की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम आने पर AAP ने जताया विरोध

ED की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम आने पर AAP ने जताया विरोध

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रियंका गांधी का जिक्र किया है। यह मामला एनआरआई बिजनेसमैन सीसी थंपी से जुड़ा है, जिसमें प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी आरोप हैं। ईडी ने अपने बयान में कहा, “पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली स्थित एक रियल एस्टेट एजेंट के माध्यम से हरियाणा में जमीन खरीदी, जिसने एनआरआई व्यवसायी सीसी थम्पी को भी जमीन बेची।

लगभग डेढ़ दशक पुराने एक लैंड डील मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा एक मुश्किल में फंसती दिख रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में भी प्रियंका गांधी का नाम लिया है और उनकी भूमिका का जिक्र किया है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने एक और मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वॉड्रा का भी नाम लिया था। उनका नाम भी ईडी ने अपनी चार्जशीट में शामिल किया था। रॉबर्ड वॉड्रा लंबे समय से लैंड डील के मामले में जांच एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में कहा गया है कि हरियाणा के फरीदाबाद में 40 कनाल (5 एकड़) कृषि जमीन खरीदी गई थी और इसमें प्रियंका गांधी की भी भूमिका है। आरोप है कि यह जमीन रियल एस्टेट एजेंट एच एल पाहवा के से साल 2006 में खरीदी गई थी और फरवरी 2010 में वही जमीन एच एल पाहवा को ही बेच दी गई।

ED के चार्जशीट में प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल होने पर होने पर आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि ED और सीबीआई का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष के नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। हालांकि, हमें प्रियंका गांधी वाड्रा का केस पूरा मालूम नहीं है लेकिन जिस तरीके से विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles