केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी पूरे देश में सामूहिक उपवास रखेगी: गोपाल राय

केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी पूरे देश में सामूहिक उपवास रखेगी: गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय ने देशभर की जनता का आव्हान करते हुए 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास रखने के लिए कहा है। गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर भी आम आदमी पार्टी के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता 7 अप्रैल को 11 बजे से सामूहिक उपवास रखेंगे और प्रार्थना करेंगे।

गोपाल राय ने कहा कि, मोदी सरकार ने दो साल से फर्जी शराब घोटाले का मुखौटा लगाकर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत आम आदमी पार्टी को खत्म करने का अभियान चलाया था और ED CBI के जरिए एक एक करके AAP नेताओं को गिरफ्तार किया गया. लेकिन कल सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद यह सच सामने आ गया है कि गवाहों को डराकर धमकाकर बयान लिए गए।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर गोपाल राय ने कहा कि जिस तरीके से गलत आरोप लगाकर संजय सिंह को 6 महीने तक जेल में रखा गया, ठीक उसी तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को भी जेल में रखा गया है। संजय सिंह की ज़मानत भाजपा के षड्यंत्रकारियों के लिए यह एक बड़ी हार है।

उन्होंने कहा कि संजय सिंह को 6 महीने तक जेल में रखा गया लेकिन सबूत के नाम पर कुछ भी नहीं मिला। आज गांव की गली-गली से लेकर पूरे देश दुनिया में इसी बात की चर्चा है कि जिस मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा लोगों की भलाई के लिए काम किया, उसे उठाकर जेल में डाल दिया गया। आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई के लिए उपवास रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 7 अप्रैल को पूरे देश में सामूहिक उपवास किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के अनुसार रामलीला मैदान में हुई INDIA ब्लॉक की रैली के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। उन्होंने कहा, रामलीला मैदान रैली के बाद भाजपा के षड्यंत्रकारी दबाव में हैं और उन्हें लगता है कि कहीं केजरीवाल की गिरफ़्तारी उनके लिए भारी न पड़ जाए। आज देशभर में यही चर्चा हो रही है कि जिस सीएम ने ख़ुद को देश के लिए समर्पित किया वो जेल में क्यों है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles