छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 23 घायल

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 23 घायल

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, सड़क के किनारे कार खड़ी थी, जिसमें पिकअप ने टक्कर मार दी। फिलहाल गंभीर रूप से घायल लोगों का Raipur AIIMS में इलाज जारी है। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने यह जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घायलों के प्रति संवेदना और मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है। उन्होंने कहा कि, बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े मिनी ट्रक में मालवाहक वाहन टकराने से हादसा हुआ है। पीड़ित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। हादसे का शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के रहने वाले थे। तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

बीजेपी विधायक दीपेश साहू ने जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रशासन हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत में घायल हुए लोगों को रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) में भर्ती कराया गया है। हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles