कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी आग से 41 लोगों की दर्दनाक मौत

कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी आग से 41 लोगों की दर्दनाक मौत

कुवैत: मजदूरों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार (12 जून) को लगी भीषण आग में 41 लोगों के मारे जाने की आशंका है। बिल्‍ड‍िंग में लगी भीषण आग में 40 भारतीयों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। घायलों में भी बड़ी संख्या भारतीय मजदूरों की है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी।

इस भीषण अग्‍न‍िकांड में बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह हो गई।अग्निकांड की घटना बुधवार सुबह को हुई। कुवैती सरकार ने इस भीषण अग्निकांड के लिए रियल एस्‍टेट ऑनर को जिम्‍मेदार ठहराया है। कुना न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस दर्दनाक घटना में 15 अन्‍य लोग घायल भी हुए हैं, वहीं, दर्जनों अन्‍य को सुरक्षित बचाने में सफलता मिली है। इस बीच कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इमर्जेंसी नंबर (+965-65505246) जारी किया है। इस फोन नंबर पर बात कर लोग अपनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय मजदूरों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कुवैत के उपप्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ सौद अल-सबाह ने घटनास्‍थल का दौरा कर घटना के बारे में जानकारी दी। इस अस्‍पताल में अग्निकांड में घायल 30 भारतीय मजदूर भर्ती हैं। अस्‍पताल प्रबंधन ने सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई है। भारतीय राजदूत ने सभी घायलों को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया है।

दक्षिणी कुवैत के मंजफ शहर में भीषण आग लगने की घटना पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहली प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘कुवैत के शहर में भीषण अग्निकांड से हमें गहरा आघात लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, 40 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई और 50 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। हमारे राजदूत कैंप में पहुंचे हैं। हमें विस्‍तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। एस. जयशंकर ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है,साथ ही कहा कि भारतीय दूतावास हर संभव मदद मुहैया कराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles