ईवीएम बनाने वाली कंपनी के 4 निदेशक बीजेपी से जुड़े हुए हैं: कांग्रेस

ईवीएम बनाने वाली कंपनी के 4 निदेशक बीजेपी से जुड़े हुए हैं: कांग्रेस

ऐसी खबरें आई हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में भाजपा के अधिकारी नामित निदेशक हैं। इससे पूरी चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ गई है. इस मामले में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया है, ”तो क्या ईवीएम सुरक्षित हैं?” क्या ऐसी स्थिति में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे? चुनाव की पवित्रता की रक्षा कौन करेगा? भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) इस मुद्दे पर चुप क्यों है?

बता दें कि आर्थिक मुद्दों पर खबरें मुहैया कराने वाली वेबसाइट ‘MoneyLife.in’,’ ने 29 जनवरी को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत सरकार में सचिव स्तर के अधिकारी रह चुके सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ईएएस शर्मा ने लिखा ने एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि ईवीएम निर्माता कंपनी के 4 स्वतंत्र निदेशक बीजेपी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मांग की है कि भाजपा से जुड़े लोगों को निदेशक पद से हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएं।

अपने पत्र में शर्मा ने मांग की है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का विवरण और उसके द्वारा की गई कार्रवाई को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने अपने पत्र में यह भी पूछा है कि क्या बीजेपी से जुड़े अधिकारी ईवीएम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का कामकाज चला सकते हैं। ईएएस शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र भी लिखा है।

गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के लिए सॉफ्टवेयर बीईएल द्वारा विकसित किया गया है। शर्मा ने लिखा है कि बीईएल निदेशकों का बीजेपी से जुड़ाव इस बात का संकेत है कि पार्टी कंपनी के कामकाज पर नजर रख रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर कार्रवाई न करने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles