दिल्ली विश्वविद्यालय के 36 शिक्षकों की कोरोना से गई जान

दिल्ली विश्वविद्यालय के 36 शिक्षकों की कोरोना से गई जान, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। हालांकि पिछले 24 घंटों में नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज जरूर की गई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चार हज़ार के ऊपर ही चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हजारों लोग मौत की नींद सो गए हैं। 

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर आलोक रंजन पांडेय ने बताया कि पिछले एक महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 35-36 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। एक-एक कॉलेज से 3-3 शिक्षकों की मौत हुई है। ऐसा कोई कॉलेज नहीं है जहां किसी शिक्षक या छात्र की मौत न हुई हो। शिक्षकों को लेकर हमें संवेदना है।

बता दें कि DUTA के उपाध्यक्ष डॉ आलोक रंजन पांडे ने मांग की है कि कोरोना की वजह से हमारे जिन शिक्षकों की मौत हो रही है उसके लिए हमने दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की तरफ से कुलपति और मंत्रालय को पत्र भी लिखा है कि कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें। साथ ही हम ने अपने शिक्षकों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की भी मांग की है

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अस्पतालों में बिस्तर की कमी आने लगी जिस कारण हमरे शिक्षकों को बिस्तर के लिए लुधियाना और झज्जर तक जाना पड़ा है। इसके बावजूद कई नहीं बच पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles