10 राज्यों की 96 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव 2024: आज देशभर में लोकसभा चुनाव का चौथे चरण का मतदान को होगा। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। लोकसभा का चुनाव सात चरणों में हो रहा है। चौथे चरण की 96 लोकसभा सीटों में तेलंगाना की सभी 17, आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान होने के अलावा बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने बताया कि इस चरण में 17.70 करोड़ मतदाता हैं, जो मतदान करेंगे। उनके लिए एक लाख 92 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसी चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा। चौथे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक कुल 24.87% मतदान हुआ हैं। श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है और अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।
औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने कहा, “लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है।”
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 14.94 फीसदी और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 32.78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं आंध्र प्रदेश में 23.10 फीसदी, बिहार में 22.54 फीसदी, झारखंड में 27.40 फीसदी, मध्य प्रदेश में 32.38 फीसदी, महाराष्ट्र में 17.51 फीसदी, ओडिशा में 23.28 फीसदी, तेलंगाना में 24.31 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 27.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला।