चिराग पासवान पर टिकट बेचने आरोप लगाकर 22 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अब बस एक पखवाड़े का समय बचा है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को करारा झटका लगा है। जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार सहित 22 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं।
इसमें पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनित सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार, प्रदेश संगठन सचिव ई. रविन्द्र सिंह समेत प्रदेश उपाध्यक्ष और महासचिव भी शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले नाराज नेताओं ने एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें इस्तीफा देने वाले नेताओं का नाम है।
माना जा रहा है कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिये गए ये इस्तीफे उन आरोपों के बाद हुए हैं जिनमें टिकट बंटवारे में पार्टी के जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की बातें कही गई हैं। कई नेता तो टिकट बंटवारे में रुपये के लेनदेन तक के आरोप लगा रहे हैं।
माना जा रहा है कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिये गए ये इस्तीफे उन आरोपों के बाद हुए हैं जिनमें टिकट बंटवारे में पार्टी के जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की बातें कही गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी से अपने इस्तीफे पर पूर्व सांसद रेनू कुशवाहा ने कहा है कि बाहर के लोगों की बजाय पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाना चाहिए।
बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले चिराग पासवान पर “पैसा फर्स्ट-परिवार फर्स्ट” के तहत लोकसभा में टिकट बेचने का आरोप लग रहा है। लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव रह चुके ई. रविंद्र सिंह का कहना है कि जब चिराग पासवान सबसे अधिक मुसाबत में थे। उनके परिवार तक ने उनका साथ छोड़ दिया था। उनकी पार्टी से लेकर सहयोगी दल भाजपा ने ने भी पीठ में खंजर भोंका था। ऐसे वक्त में इन्हीं कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सींचा था।
रविंद्र सिंह का आरोप है कि जिस वीणा देवी ने लोजपा तोड़ने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी उसे फिर से टिकट से सम्मानित किया गया। वीणा देवी ने चिराग पासवान के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिये थे और उनपर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा