मुस्लिम नामों से ईमेल द्वारा राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मुस्लिम नामों से ईमेल द्वारा राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मुसलमानों को बदनाम करने के लिए पहचान छुपाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को विस्फोट से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को STF द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया।

मिश्रा और ताहर मुस्लिम नामों से ईमेल भेज रहे थे, जिसमें अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकियां दी जा रही थीं। यूपी एसटीएफ के बयान के मुताबिक दोनों ने नवंबर में ‘@iDevendraOffice’ हैंडल का उपयोग करके ‘X’ पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को धमकी दी थी।
जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला कि ई-मेल आई.डी इसमें कहा गया है कि धमकी भरे पोस्ट भेजने के लिए ‘alamansariखान[email protected]’ और ‘[email protected]’ का इस्तेमाल किया गया। ईमेल आईडी के तकनीकी विश्लेषण के बाद, यह पाया गया कि ताहर सिंह ने ईमेल अकाउंट बनाए और ओमप्रकाश मिश्रा ने धमकी भरे संदेश भेजे।

एसटीएफ के बयान में कहा गया है कि ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा दोनों गोंडा के निवासी हैं और एक पैरामेडिकल संस्थान में काम करते हैं। इसमें कहा गया है कि एसटीएफ मामले की आगे की जांच कर रही है।

पत्रकार और फैक्ट चेकर वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर अहमद ने यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की पड़ताल की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट करके इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उनके कुछ ट्वीट से इस मामले को समझने में मदद मिल सकती है।

किसान नेता देवेंद्र तिवारी की सूचना पर यूपी 112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने 28 दिसंबर को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि देवेंद्र के पास जुबेर खान नाम से एक ई-मेल आया। जिसमें धमकी दी गई कि श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ा देंगे।

पुलिस के साथ कई और जांच एजेंसियां भी प्रकरण की तफ्तीश में जुट गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां से ई मेल भेजा गया, उसका आईपी एड्रेस पता चल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles