नासिर-जुनैद हत्याकांड के 2 फरार आरोपी देहरादून पहाड़ से गिरफ्तार, अन्य की तलाश अभी जारी
हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू थाना क्षेत्र में नासिर व जुनैद नाम के युवक को बोलेरो समेत अगवा कर कार समेत जलाकर मार डालने के मामले में दो महीने से फरार दो और आरोपी नरेंद्र कुमार उर्फ मोनो राणा व मोनो उर्फ गोगी को पुलिस ने देहरादून की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया है. इस मामले में नामजद आरोपितों में से अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
आईजी रेंज गुरु श्रीवास्तव ने बताया कि 16 फरवरी को घाटमिका गांव निवासी इस्माईल मेव ने गोपालगढ़ थाने में जुनैद और नासिर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हरियाणा के भिवानी जिले के थाना क्षेत्र के लोहारू इलाके में बदमाशों ने दो युवकों को बोलेरो समेत अगवा कर लिया और बोलेरो समेत जलाकर मार डाला।
बाद में पुलिस को कार से नासिर और जुनैद के शव मिले। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झरका को 17 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे 13 दिन की हिरासत में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
गुरु श्रीवास्तव का कहना है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की सूचना देने पर 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 10,000 रुपये कर दिया गया है।जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है उनके नाम है:- अनिल प्रजापति (निवासी थाना नगीना जिला नूह मेवात), मोनो राणा उर्फ नरेन्द्र (निवासी थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला भिवानी), गोगी उर्फ मोनो (निवासी थाना शाहर भिवानी), कालू उर्फ कृष्णा जाट (निवासी थाना सदर) जिला कैथल), विकास आर्य आदि।
बहरहाल, नसिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी करौली सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के रीवां व सिद्दी, बिहार के पटना, नेपाल सीमा, ओडिशा के कटक, भुवनेश्वर व बालेश्वर, पश्चिम में विशेष टीमें गठित की गईं हैं।