मुंडका अग्नि कांड में जले 19 शवों की नहीं हो पाई पहचान, परिवारवाले हुए परेशान

मुंडका अग्नि कांड में जले 19 शवों की नहीं हो पाई पहचान, परिवारवाले हुए परेशान

इस हादसे में मारे गए27  लोगों में 19 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है क्योंकि उनके शव बुरी तरह जल गए हैं। शवों की पहचान करने का ज़िम्मा दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लैब के पास है।

दिल्ली के मुंडका इलाके एक इमारत में आग लगने के मामले में कई परिवार दर दर भटक रहे हैं। उन्हें ये भी पता नहीं कि उनके अपने इस दुनिया में हैं भी या नहीं। दरअसल इस हादसे में मारे गए27  लोगों में 19 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है क्योंकि उनके शव बुरी तरह जल गए हैं। शवों की पहचान करने का ज़िम्मा दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लैब के पास है।

एफएसएल रोहिणी की एक बड़ी टीम डीएनए जांच के जरिये इस काम को अंजाम देगी। उम्मीद है कि 2  हफ्ते के अंदर सभी शवों की पहचान हो जाएगी। मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। एफएसएल को जांच के लिए 100 सैम्पल मिले हैं। एफएसएल की डायरेक्टर दीपा वर्मा ने बताया कि हमारे पास सैम्पल फ़ॉरेंसिक डीएनए जांच के लिए जमा कराए जाते हैं। उस फ़ॉरेंसिक जांच से हम डीएनए प्रोफाइल जनरेट करते हैं, मृतक का भी और उसके रिश्तेदारों का भी फिर डीएनए मैच करने से पता चलता है कि ये पर्सन उसका रिश्तेदार है कि नहीं।

उन्होने कहा कि करीब 100 सैम्पल हमारे पास हैं जिसमे विक्टिम का सैंपल या मृतक का सैंपल या रिश्तेदार का सैंपल जांच के समय से तय होगा कि वो जो अवशेष मिला है वो किस तरह का है क्योंकि अलग अलग बॉडी के जो सैंपल होते हैं उनका एक्जामिनेशन टाइम अलग अलग होता है। तो किस तरह का सैंपल मिला है और उसकी क्वालिटी क्या है वो उस पर निर्भर करता है। फिर भी प्रायोरिटी पर हम इसकी जांच कर रहे हैं हमारी टीम लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles