तीन हफ़्ते में 16 BLO की मौत, सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है: राहुल गांधी

तीन हफ़्ते में 16 BLO की मौत, सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर देश भर में अफरातफरी फैलाई जा रही है और यह वोट चोरी को बढ़ावा देने की एक सोची-समझी चाल है। उन्होंने कहा कि तीन हफ्तों में 16 बीएलओ की जान चली गई। राहुल ने इसे ‘थोपा गया जुल्म’ क़रार देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और वोट चोरी की साजिश का हिस्सा है।

राहुल गांधी ने यह बयान एक ख़बर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिया है जिसमें कहा गया है कि एसआईआर के दौरान 19 दिन में छह राज्यों में 16 बीएलओ की मौत हो गई। राहुल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल, गुजरात और अन्य राज्यों से बीएलओ की मौत की ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं, जो एसआईआर के दौरान अत्यधिक कार्यभार और तनाव से जुड़ी बताई जा रही हैं।

राहुल गांधी ने यह बयान एक ख़बर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिया है जिसमें कहा गया है कि एसआईआर के दौरान 19 दिन में छह राज्यों में 16 बीएलओ की मौत हो गई। राहुल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल, गुजरात और अन्य राज्यों से बीएलओ की मौत की ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं, जो एसआईआर के दौरान अत्यधिक कार्यभार और तनाव से जुड़ी बताई जा रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने ऐसा सिस्टम बनाया है जिसमें नागरिकों को खुद को तलाशने के लिए 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हजारों स्कैन पन्ने पलटने पड़ें। मकसद साफ है, सही मतदाता थककर हार जाए, और वोट चोरी बिना रोक-टोक जारी रहे। भारत दुनिया के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बनाता है, मगर भारत का चुनाव आयोग आज भी कागजों का जंगल खड़ा करने पर ही अड़ा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर कोई सुधार नहीं, थोपा गया जुल्म है।

राहुल ने चुनाव आयोग की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा,
अगर नीयत साफ़ होती तो लिस्ट डिजिटल, सर्चेबल और मशीन-रीडेबल होती- और ईसीआई 30 दिन की हड़बड़ी में अंधाधुंध काम ठेलने के बजाय उचित समय ले कर पारदर्शिता और जवाबदेही पर ध्यान देता। उन्होंने आगे कहा, “एसआईआर एक सोची-समझी चाल है – जहां नागरिकों को परेशान किया जा रहा है और बीएलओ की अनावश्यक दबाव से मौतों को ‘कॉलैटरल डैमेज’ मान कर अनदेखा कर दिया गया है। यह नाकामी नहीं, षड्यंत्र है – सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है।”

राहुल के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी और ईसीआई पर निशाना साधा है। खड़गे ने कहा कि ‘वोट चोरी ने अब जानलेवा रूप ले लिया है’ और एसआईआर के कार्यभार से बीएलओ की मौतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए जनता से अपील की कि वे इस मुद्दे पर आवाज उठाएँ।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *