ओडिशा में बेंगलुरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
ओडिशा के कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के डिब्बाें के पटरी से उतरने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
इस ट्रेन हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद इस रूट पर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हुई। इसमें SMVT बेंगलुरु-कामाख्या AC एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए है। रेलवे की ट्रेन नंबर 12551 डिरेलमेंट का शिकार हुई।ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद लोगों को सबसे बड़ी चिंता ट्रेन में सफर कर रहे अपने परिजनों की है।
ऐसे में रेलवे मंत्रालय ने हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिकि, भुवनेश्वर के लिए हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और कटक के लिए हेल्पलाइन नंबर 8991124238 जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन पर प्रभावित यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ट्रेन हादसे के बाद घटनास्थल पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूर्वी तटीयर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ और अग्निशमन बलों को भेजा गया है, इसके अलावा स्थनीय पुलिस भी राहत कार्य में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि एक राहत ट्रेन भी घटनास्थल की ओर भेजी गई हैं।