“इंडिया गठबंधन” की सरकार बनने पर 1 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी: तेजस्वी

“इंडिया गठबंधन” की सरकार बनने पर 1 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी: तेजस्वी

दरभंगा: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर भारत में गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी, और सभी महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये नकद दिये जायेंगे।

तेजस्वी यादव आज चौथे चरण के चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार के दौरान विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ दरभंगा के सोनकी गांव पहुंचे। इस बीच, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने दरभंगा से राजद उम्मीदवार ललित यादव के लिए प्रचार किया। उन्होंने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला।

तेजस्वी यादव पहले लोगों को अपनी चोट दिखाई और फिरलोगों को बताया कि डॉक्टर ने उसे तीन हफ्ते तक बेड रेस्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं बल्कि मोदी जी को बेड रेस्ट पर जाने की जरूरत है।

राजद नेता ने कहा कि अगर भारत में गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जायेगी। इसके अलावा हर महिला को हर साल 100,000 रुपये नकद दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये तय की जाएगी।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि यह उनका पैतृक जिला है। यहां ललित यादव राजद के उम्मीदवार हैं, उन्हें वोट दें। आप लोगों ने हमसे कहा, मल्लाह के बेटे, आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं, अब समय है, तुम लोग हमारे साथ हो, हम तुम्हारे मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। वर्तमान सरकार चाहती है कि गरीब का बेटा आगे न बढ़े, लेकिन हम अपनी मेहनत से आगे बढ़े हैं और अभी भी लड़ रहे हैं।

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने अपना मन बना लिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी अब तक 8 से 9 बार बिहार आ चुके हैं। लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे। बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में बिहार के लिए क्या हुआ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles