डॉलर के मुक़ाबले सबसे निचले स्तर पर पहुँचा रूपया
पिछले कुछ दिनों से डॉलर के मुक़ाबले में रूपया बहुत तेज़ी के साथ गिर रहा है। मंगलवार को सुबह शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण विनिमय दर के स्तर डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के स्तर से नीचे चला गया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रुपया घटकर 80.06 प्रति डॉलर पर पहुँच गया है जो कि अब तक का सबसे निचला स्तर है।
बता दें कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूटा था जो बाजार बंद होते-होते 41 पैसे टूटकर 79.36 रुपये तक पहुंच गया. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई सुस्ती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव मंगलवार को 65 रुपये बढ़कर 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि पीली धातु में आई तेजी के कारण रुपये की कमजोरी एक अहम वजह रही. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,985 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी में भी मजबूती का रुख देखने को मिला। चांदी 307 रुपये चढ़कर 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। जबकि पिछले कारोबारी दिन में चांदी 58,051 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले आठ साल में रुपया अब तक 25 फीसदी गिर चुका है और इस वर्ष रुपया डॉलर के मुकाबले 7 फीसदी से अधिक गिर चुका है। भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में भाषण देते हुए कहा था कि पिछले आठ साल में रुपए की कीमत में 25 फीसदी की गिरावट आई है।
आरबीआई के मुताबिक, 2014 में रुपए का भाव डॉलर के मुकाबले 63.33, 2015 में 66.33 रुपए, 2016 में 67.95 रुपए, 2017 में 63.93 रुपए, 2018 में 69.79 रुपए, 2019 में 71.29, 2020 में 73.05 रुपए, 2021 में 74.30 और जुलाई 2022 में यह 80 के स्तर के पार पहुंच गया है।