उदयपुर में तनावपूर्ण स्थिति, इंटरनेट सेवा बंद

उदयपुर में तनावपूर्ण स्थिति, इंटरनेट सेवा बंद

राजस्थान के उदयपुर में पैग़म्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक हिंदू नागरिक की हत्या हो गयी जिसके बाद राज्य की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मोबाइल की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है जबकि नागरिकों के इकट्ठा होने पर भी रोक है।

मंगलवार को उदयपुर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद में एक हिन्दू दर्जी की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैया लाल नाम के एक दर्जी को उसकी दुकान में दो मुस्लिम युवकों ने उसका हत्या कर दी और उसकी वीडियो भी बनाई और बाद में इस क़त्ल की जिम्मेदारी लेते हुए उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना ऐसे समय में आई है जब देश में अल्पसंख्यक समूहों, विशेषकर मुसलमानों पर हमलों के साथ धार्मिक तनाव बहुत अधिक है।

सूत्रों के अनुसार टीवी में ऐसी वीडियो दिखायीं गयीं जिसमें मृतक कन्हैया लाल की लाश ज़मीन पर पड़ी हुयी है , पुलिस का कहना है कि इस हादसे के तुरंत बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कन्हैया लाल पर ईशनिंदा का आरोप भी लगाया है। जबकि स्थानीय मीडिया के अनुसार, कन्हैया लाल ने पिछले महीने इस्लाम के पैगंबर के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने वाले भाजपा के निलंबित प्रवक्ता के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद उन मुस्लिम युवकों ने उसे क़त्ल करने का मंसूबा बनाया।

28 जून मंगलवार की शाम से ही राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से ही स्थिति तनावपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि मृतक कन्हैया लाल को पहले उनके सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी लेकिन राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

बता दें कि बुधवार को कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर में उनके पैतृक स्थान पहुँचाया गया। धीरे धीरे कन्हैया के घर के बाहर भारी मात्रा में भीड़ इकठ्ठा हो गई और लोगों ने ‘कन्हैया अमर रहें’ के नारे लगाना शुरू कर दिए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। बता दें कि उदयपुर के मालदास गली इलाके में दो मुस्लिम युवकों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles