ईडी मामले को लेकर कांग्रेस का तंज़: 900 चूहे खाकर बिल्‍ली हज को चली

राहुल गांधी के ईडी मामले को लेकर कांग्रेस का तंज़: 900 चूहे खाकर बिल्‍ली हज को चली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी के सामने लगातार आज दूसरे दिन पेशी हो रही है। बीते कल सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने लगभग साढ़े 8 घंटे पूछताछ की थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता लगातार राहुल गाँधी की पेशी का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश आपको कभी माफ़ नहीं करेगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली पुलिस कि प्रतिक्रिया को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि “दिल्ली पुलिस पर सरकार के दबाव की कोई कल्पना नहीं कर सकता। हम धारा 144 को भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं, लेकिन आप हमें कांग्रेस कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते। इस समय देश में स्थिति बहुत गंभीर है। रामनवमी और शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर लोग उतर रहे हैं।”

साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नसीहत देते हुए कहा है कि मैं प्रधानम्नत्री जी से कहना चाहूंगा कि भगवान ने आपको देश का पीएम बनने का मौका दिया है। सीबीआई, इनकम टैक्स या ईडी के द्वारा देश के लोगों के साथ ऐसा व्यव्हार मत कीजिये वरना देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री पद का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और मैं पीएम से सम्मान के साथ ये कहना चाहूंगा। कानून सबके लिए बराबर है, लेकिन रात्रि 12 बजे तक किसी से इस तरह से प्रश्न करना गलत है।

वहीँ दूसरी तरफ अगले 18 महीनों में 10 लाख नौकरी देने की घोषणा पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला प्रधानमंत्री मोदी तंज़ कस्ते हुए कहा कि इसे 900 चूहे खाकर बिली हज को चली’ कहा जाता है। हम लगभग 50 साल में रोजगार दर का सबसे खराब स्थिति का तजुर्बा कर रहे हैं, रुपये का मूल्य 75 साल में सबसे निचे स्तर पर पहुँच गया है। कब तक प्रधानमंत्री ‘ट्विटर ट्विटर’ खेलकर लोगों का ध्यान भटकाते रहेंगे ।”

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गाँधी पर ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदला बताया है। कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ईडी जिस तरह से इस मामले को देख रही है, राहुल गांधी से कितने घंटे पूछताछ की गई और कल फिर से बुलाया गया है इसमें राजनीतिक प्रतिशोध के एजेंडे की गंध आ रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज इन कार्रवाइयों से शांत नहीं कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। राहुल गांधी के साथ दूसरे दिन प्रियंका गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंची हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles