राहुल गांधी के ईडी मामले को लेकर कांग्रेस का तंज़: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी के सामने लगातार आज दूसरे दिन पेशी हो रही है। बीते कल सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने लगभग साढ़े 8 घंटे पूछताछ की थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता लगातार राहुल गाँधी की पेशी का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश आपको कभी माफ़ नहीं करेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली पुलिस कि प्रतिक्रिया को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि “दिल्ली पुलिस पर सरकार के दबाव की कोई कल्पना नहीं कर सकता। हम धारा 144 को भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं, लेकिन आप हमें कांग्रेस कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते। इस समय देश में स्थिति बहुत गंभीर है। रामनवमी और शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर लोग उतर रहे हैं।”
We're protesting against misuse of law, if ED follows the law, we've no problem. But ED is not following the law… We're asking what's the scheduled offence? There's no answer. Which police agency has registered an FIR? No answer; no copy of FIR: Sr Congress leader P Chidambaram pic.twitter.com/bLnasLWb7m
— ANI (@ANI) June 14, 2022
साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नसीहत देते हुए कहा है कि मैं प्रधानम्नत्री जी से कहना चाहूंगा कि भगवान ने आपको देश का पीएम बनने का मौका दिया है। सीबीआई, इनकम टैक्स या ईडी के द्वारा देश के लोगों के साथ ऐसा व्यव्हार मत कीजिये वरना देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री पद का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और मैं पीएम से सम्मान के साथ ये कहना चाहूंगा। कानून सबके लिए बराबर है, लेकिन रात्रि 12 बजे तक किसी से इस तरह से प्रश्न करना गलत है।
वहीँ दूसरी तरफ अगले 18 महीनों में 10 लाख नौकरी देने की घोषणा पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला प्रधानमंत्री मोदी तंज़ कस्ते हुए कहा कि इसे 900 चूहे खाकर बिली हज को चली’ कहा जाता है। हम लगभग 50 साल में रोजगार दर का सबसे खराब स्थिति का तजुर्बा कर रहे हैं, रुपये का मूल्य 75 साल में सबसे निचे स्तर पर पहुँच गया है। कब तक प्रधानमंत्री ‘ट्विटर ट्विटर’ खेलकर लोगों का ध्यान भटकाते रहेंगे ।”
#WATCH It's called "900 chuhe khaakar billi Hajj ko chali". We're experiencing worst employment (rate) in 50 yrs, rupee value lowest in 75 years… For how long will PM distract us by playing 'Twitter Twitter': Congress on PM announcing to recruit 10 lakh people in next 18 months pic.twitter.com/8yRX7HscRC
— ANI (@ANI) June 14, 2022
रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गाँधी पर ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदला बताया है। कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ईडी जिस तरह से इस मामले को देख रही है, राहुल गांधी से कितने घंटे पूछताछ की गई और कल फिर से बुलाया गया है इसमें राजनीतिक प्रतिशोध के एजेंडे की गंध आ रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज इन कार्रवाइयों से शांत नहीं कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। राहुल गांधी के साथ दूसरे दिन प्रियंका गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंची हुई हैं।