ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया

ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र की राजनीति का माहौल एक बार फिर गर्म होता दिख रहा है। लैंड स्कैम मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। ईडी की टीम ने संजय राउत के घर रविवार (31 जुलाई 2022) की सुबह छापा मारा। पात्रा चॉल स्कैम में सबूत जुटाने के लिए ईडी की टीम संजय राउत के घर पहुंची और उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की।

ज्ञात रहे कि 1034 करोड़ से अधिक के पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में ईडी की टीम ने शिवसेना नेता संजय राउत को 27 जुलाई 2022 को समन जारी किया था, लेकिन वह हाज़िर नहीं हुए थे। जिसकी वजह से उन पर इस जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है। जिसके बाद ईडी संजय राउत के घर पहुंची गई थी। इससे पहले भी 1 जुलाई 2022 को ईडी की टीम ने संजय राउत से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ किये थे।

सूत्रों के अनुसार जब ईडी ने उन्हें अपने साथ ईडी ऑफिस चलने के लिए कहा तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि वे मौजूदा सांसद हैं जिसके लिए उन्होंने 7 अगस्त तक का समय मांगा था। शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि मैंने इस बारे में पहले ही ईडी को सूचित किया गया था। अपने वकील के जरिए ईडी को भेजे गए एक पत्र में राउत ने लिखा था कि एक जिम्मेदार सांसद के रूप में उन्हें संसद सत्र में भाग लेना है इसलिए वह 20 और 27 जुलाई को ईडी के सामने हाज़िर नहीं हुए।

वहीं, दूसरी तरफ ईडी ने बताया है कि हाल ही में उन्हें पैसों की लेनदेन में संजय राउत की भागीदारी के सबूत मिले हैं। साथ ही जांच एजेंसी ने बताया कि उनको कुछ दस्तावेज़ भी शिवसेना नेता के घर से बरामद करने थे इसलिए ईडी ने उनके घर पे ये छापेमारी की है। शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी की खबर आते ही उनके घर के बाहर समर्थक जुट गए और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इससे पहले रविवार को ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार की यह बेशर्म साज़िश है। यह आवाज़ों का गला घोंटने जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles