ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया

ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र की राजनीति का माहौल एक बार फिर गर्म होता दिख रहा है। लैंड स्कैम मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। ईडी की टीम ने संजय राउत के घर रविवार (31 जुलाई 2022) की सुबह छापा मारा। पात्रा चॉल स्कैम में सबूत जुटाने के लिए ईडी की टीम संजय राउत के घर पहुंची और उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की।

ज्ञात रहे कि 1034 करोड़ से अधिक के पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में ईडी की टीम ने शिवसेना नेता संजय राउत को 27 जुलाई 2022 को समन जारी किया था, लेकिन वह हाज़िर नहीं हुए थे। जिसकी वजह से उन पर इस जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है। जिसके बाद ईडी संजय राउत के घर पहुंची गई थी। इससे पहले भी 1 जुलाई 2022 को ईडी की टीम ने संजय राउत से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ किये थे।

सूत्रों के अनुसार जब ईडी ने उन्हें अपने साथ ईडी ऑफिस चलने के लिए कहा तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि वे मौजूदा सांसद हैं जिसके लिए उन्होंने 7 अगस्त तक का समय मांगा था। शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि मैंने इस बारे में पहले ही ईडी को सूचित किया गया था। अपने वकील के जरिए ईडी को भेजे गए एक पत्र में राउत ने लिखा था कि एक जिम्मेदार सांसद के रूप में उन्हें संसद सत्र में भाग लेना है इसलिए वह 20 और 27 जुलाई को ईडी के सामने हाज़िर नहीं हुए।

वहीं, दूसरी तरफ ईडी ने बताया है कि हाल ही में उन्हें पैसों की लेनदेन में संजय राउत की भागीदारी के सबूत मिले हैं। साथ ही जांच एजेंसी ने बताया कि उनको कुछ दस्तावेज़ भी शिवसेना नेता के घर से बरामद करने थे इसलिए ईडी ने उनके घर पे ये छापेमारी की है। शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी की खबर आते ही उनके घर के बाहर समर्थक जुट गए और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इससे पहले रविवार को ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार की यह बेशर्म साज़िश है। यह आवाज़ों का गला घोंटने जैसा है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *