अमिताभ बच्चन ने क्यों नहीं ली अभी तक कोरोना वैक्सीन ?

भारत में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) पिछले कई महीनों से शुरू हो चुका है देश के नेताओ सहित मनोरंजन की बड़ी बही हस्तियों ने कोरोना वैक्सीन ले ली है लेकिन अभी तक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का डोज़ नहीं लिया है आइए जानते है क्या है वजह जिसके कारण बिग बी ने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया है

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिलहाल आंख की सर्जरी करवाई है जिसकी खबर उन्होंने खुद दी थी साथ ही उन्होंने बताया था कि वो इस सर्जरी से उभरने के बाद कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाएंगे. दरअसल, इस महीने 78 वर्षीय अभिनेता ने अपनी आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह धीरे-धीरे और कठिनाई से ठीक हो रहे हैं. पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर COVID-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी आगामी फिल्म “चेहरे” के बारे में बताया. उन्होंने लिखा “वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है. टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा. जैसे ही आंख ठीक होती है. तब तक दुनिया अजीब है.”

ग़ौर तलब है कि मनोरंजन जगत के कई सितारों ने अब तक कोविड 19 की वैक्सीन लगवा ली है. इनमें शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे नाम शामिल हैं. साउथ सिनेमा की बात करें तो कमल हासन, नागार्जुन, मोहन लाल ने भी टीका लगवाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles