शाहरुख खान के समर्थन में उतरे शशि थरूर

शाहरुख खान के समर्थन में उतरे शशि थरूर  कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने शाहरुख खान का समर्थन करते हुए ट्रोलर्स को संवेदनशील बनने की नसीहत दी है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। शाहरुख खान ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

इस मामले में शशि थरूर ने शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए सभी से संवेदनशील बने रहने की अपील की है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को एनसीबी की हिरासत में देते हुए इस अवधि को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

याद रहे कि 2 दिन पहले ही मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखने वाले राजनेता शशि थरूर ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी बात कही है। शशि थरूर ने शाहरुख खान के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इन दवाओं का प्रशंसक नहीं हूं और न कभी यह लेने की कोई कोशिश भी नहीं की है। लेकिन मैं उन लोगों को लेकर घृणित हूं जो शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी पर महाकाव्य लिख रहे हैं। आप लोग कुछ तो सहानुभूति रखें दोस्तों। जनता की चकाचौंध पहले ही काफी खराब है। इसमें 23 साल के बच्चे के चेहरे की खुशी को रगड़ने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि एनसीबी के वकीलों और आर्यन खान के वकील के बीच घंटों तक चली बहस के बाद भी अदालत ने आर्यन खान को जमानत नहीं दी थी। अदालत ने 7 अक्टूबर तक आर्यन खान को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। क्रूज़ पर छापेमारी के दौरान एनसीबी ने आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles