दमनकारी आजाद दिमाग लोगों से डरते हैं: सोनाक्षी सिन्हा

भारत में चल रहे किसान आंदोलन की आग सब जगह फैल गई है। पिछले दिनों इस मामले में अमेरिकन सिंगर रिहाना, पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट करके किसानों के समर्थन में आवाज़ उठाई थी जिसके बाद देश के कुछ बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियों ने हैशटैग इस्तेमाल करके कहा था कि किसानों का मामला भारत का अंतरिम मामला है इसलिए इसमें किसी बाहर वाले को दखल देने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलेबिट्री अभी भी किसानों का समर्थन कर रहे है उन्ही में एक एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी है जिन्होंने अमेरिकन सिंगर रिहाना, पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट पर अपनी राय रखी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है और उसके हिसाब से सोनाक्षी ने विदेशी सेलेब्स द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज उठाने को गलत नहीं बताया है।

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘इससे पहले आप आज रात रिहाना और ग्रेटा या अन्य ‘बाहरियों’ के भारतीय के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के बारे में सुनें, आपको यह बात जान लेने की जरूरत है। जाहिर है कि वे हमारे तीन कृषि बिलों और हमारे कृषि क्षेत्र की बारीकियों को नहीं जानते हैं। लेकिन चिंता सिर्फ इसी बात की नहीं है। आवाज उठाई गई है मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर, फ्री इंटरनेट को दबाने को लेकर, अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर, सरकार के प्रोपेगैंडा, हेट स्पीच और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर।’

एक्ट्रेस की स्टोरी में लिखा है, ‘जब समाचार और मीडिया के लोग आपको यह सोचने पर मजबूर करेंगे कि यह बाहरी ताकतें हैं जो हमारे देश का कार्यप्रणाली को संचालित करने की कोशिश कर रही है।

आपको यह याद रखना चाहिए कि यह कोई एलियंस नहीं हैं बल्कि हमारी तरह ही इंसान हैं जो दूसरे इंसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं। यह दो अलग-अलग बहसें हैं। आपके नीति, कानून और इनके क्रियान्वयन को लेकर अलग-अलग विचार हो सकते हैं। लेकिन इन मतभेदों को अन्य बहसों का हिस्सा न बनने दें जोकि मानवाधिकार और आजादी के बारे में हैं।’

पत्रकारों को डराया जा रहा है। इंटरनेट बैन हो रहा है। सरकार और मीडिया के प्रोपेगैंडा के जरिये प्रदर्शनकारियों की गलत छवि पेश की जा रही है। हेट स्पीच (देश के गद्दारों को, गोली मारो) का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल हो रहा है। यही वह मसला है जो दुनिया भर में चर्चा में आ रहा है।

दमनकारी हमेशा इसी तरह बातें करते हैं। घर पर हिंसा को ‘घर की बात’ कहते हैं। ‘तुम कौन होते हो हमारे अंदर के मामलों में बोलने वाले। दमनकारी आजाद दिमाग लोगों से डरते हैं जो उन पर निर्भर नहीं होते हैं और सच बोलने की हिम्मत रखते हैं।’ आखिरी स्टोरी में एक्ट्रेस ने लगाया, ‘मैं एक बार फिर कहूंगी कि आज रात की खबरों में यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि बाहरी ताकतें देश में अशांति फैलाना चाहती हैं। प्लीज उन्हें यह नैरेटिव न बनाने दें। यह इंसानों के लिए इंसानों की आवाज बुलंद करने का मामला है। सिर्फ इतनी सी बात है।’

बता दें कि पिछले दिनों अमेरिकन सिंगर रिहाना, पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा और जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने विदेशी सेलेब्स को काफी ट्रोल किया था। तो वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों से अपील की थी कि वो किसी प्रोपेगैंडा में ना फंसे। अब इस मामले में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर लग रहा है कि वो विदेशी सेलेब्स का सपोर्ट कर रही हैं और उन्होंने उनके बोलने को गलत नहीं ठहराया है।

सोर्स: अमर उजाला

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *