अनन्या पांडे से 4 घंटे चली पूछताछ, एनसीबी ने सोमवार को फिर बुलाया

अनन्या पांडे से 4 घंटे चली पूछताछ, एनसीबी ने सोमवार को फिर बुलाया बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अब अनन्या पांडे पर भी एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है।

अनन्या पांडे से एनसीबी ने शुक्रवार को 4 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आर्यन खान के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे की चैट सामने आने के बाद एनसीबी अधिकारियों ने उनसे लगभग 4 घंटे तक जवाब तलब किए।

कहा जा रहा है कि एनसीबी को अनन्या पांडे से बातचीत में कई सुराग हाथ लगे हैं। गुरुवार को 2 घंटे बातचीत करने के बाद एनसीबी ने उनसे फिर बात करने का निर्णय लिया , अतः उन्हें शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब कहा जा रहा है कि अनन्या पांडे को सोमवार को एनसीबी ने अपने दफ्तर में तलब किया है। देखना होगा कि अनन्या पांडे को लेकर एनसीबी का अगला रुख क्या होगा।

एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे के केबिन में अनन्या पांडे से लगभग 4 घंटे तक पूछताछ हुई। अनन्या पांडे से अंदर पूछताछ जारी थी तो तो उनके पिता चंकी पांडे बाहर बैठे हुए थे। अनन्या पूछताछ के बाद अपने पिता के साथ घर वापस चली गई।

डीडीजी मुथा अशोक जैन के अनुसार अनन्या को शनिवार एवं रविवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा लेकिन उन्हें सोमवार को एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होना पड़ेगा। वहीं इस मामले में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

कहा जा रहा है कि अरमान कोहली के दोस्त बाबू भाई कांचवाला एनसीबी के दफ्तर गए थे जहां समीर वानखेडे से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा के अरमान कोहली के पिता की तबीयत खराब है। NCB के दफ्तर से निकलने के बाद बाबू भाई कांच वाला ने मीडिया को बताया था कि अनन्या पांडे से अंदर दफ्तर में पूछताछ की जा रही है जबकि चंकी पांडे के बाहर बैठे हुए हैं।

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ शिप पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारते हुए एनसीबी ने आर्यन खान 20 लोगों को बंदी बनाया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो तो आर्यन खान के पास किसी प्रकार का कोई ड्रग्स नहीं मिला था लेकिन उनके कथित दोस्त के पास 6 ग्राम चरस मिली थी। आर्यन खान को अभी तक इस मामले में जमानत नहीं मिल सकी है और वह जेल में ही बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles