जैकलिन फर्नांडीस को लेकर चंद्रशेखर का खुलासा, झूठ बोल रही है अभिनेत्री

जैकलिन फर्नांडीस को लेकर चंद्रशेखर का खुलासा, झूठ बोल रही है अभिनेत्री 200 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोप में बंदी सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जैकलिन फर्नांडीस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि जैकलिन झूठ बोल रही है। सच्चाई कुछ और ही है।

ईडी अधिकारियों के सामने जैकलिन ने अपने बयान में कहा था कि सुकेश से उनकी बहन ने 1,50000 डॉलर का कर्ज लिया था जबकि सुकेश ने कुछ दिनों पहले ही अपने बयान में कहा था कि मैंने जैकलिन को कई महंगे गिफ्ट दिए थे। ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने जैकलिन को 1,80000 डॉलर ट्रांसफर किए थे और उनकी मां को भी एक बीएमडब्ल्यू (X5) गिफ्ट की थी।

कहा जा रहा है कि जैकलिन फर्नांडीस ने कथित तौर पर संबंधित अधिकारियों को चंद्रशेखर से मिले गिफ्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने कई महंगे गिफ्ट दिए हैं। जिनमें एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, जिम में पहनने के लिए 2 गुच्ची के कपड़े, गुच्ची के ही तीन डिजाइनर बैग, एक जोड़ी लुई विटन के जूते, मानिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, पर्शियन बिल्ली, 2 जोड़ी हीरे की बालियां और एक मिनी कूपर कार भी शामिल है। इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 15 लाख कैश भी दिया था।

जैकलिन फर्नांडीस फरवरी 2017 में पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिली थी। जैकलिन ने ईड़ी द्वारा दायर चार्जशीट में अपनी मुलाकात के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि मैं फरवरी 2017 से सुकेश चंद्रशेखर से बात कर रही हूं। अगस्त 20 21 में उनकी गिरफ्तारी के बाद से मैं उनसे कभी नहीं मिली हूं। उन्होंने मुझे बताया था कि वह सन टीवी के मालिक हैं और जयललिता की पॉलिटिकल फैमिली से हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के अलावा नोरा फतेही को भी महंगे गिफ्ट दिए थे। जिनमें एक बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है। इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश से पिंकी ने ही मिलाया था। ईडी के अधिकारियों ने तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर और पिंकी ईरानी से अलग-अलग बैठ कर पूछताछ की है।

याद रहे कि तिहाड़ जेल में बंद हाई प्रोफाइल ठग सुकेश चंद्रशेखर के जेल में रहते हुए ही आलीशान ऑफिस चलाने कि ख़बरें आई हैं। वह जेल में रहते हुए ही बड़े बड़े बिजनेसमैन से संपर्क में था। कहा जा रहा है कि वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करते हुए वसूली करता था। सुकेश चंद्रशेखर ने ही एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरण से चुनाव चिह्न दिलाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए की ठगी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles