अमेरिकी रिपोर्ट का दावा: भारत में अब तक कोरोना से 49 लाख मौतें हुई
देश में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि कोरोना भारत में कोरोना की तीसरी लहर पहली दो लहरों से ज़्यादा खतरनाक साबित होने वाली है
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई थी रोज़ाना हज़रों लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ रहे थे दूसरी लहर के दौरान भारत में हुई मौतों का आंकड़ा सामने आया है।
द प्रिंट के अनुसार अमेरिका के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने एक रिपोर्ट सार्वजनिक की है। जिसमें बताया गया है कि भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग 49 लाख मौतें हुई हैं। जबकि भारत सरकार द्वारा जून 2021 तक कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 4 लाख बताया गया है ।
ग़ौर तलब है कि अमेरिका के सेंटर फ़ॉर ग्लोबल डेवेलपमेंट द्वारा भारत में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की भयावह स्थिति बयान करते हुए 3 अनुमान लगाए गए हैं। जिसमें भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान बड़ी त्रासदी होने की बात कही गई है। इसके साथ ही इसमें कोरोना से होने वाली मौतों की कम रिपोर्टिंग होने की आशंका भी जताई गई है।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत में कोरोना महामारी पहली लहर ज्यादा घातक थी। लेकिन उसमें डेथ रेट काफी कम था। कोरोना की पहली लहर में भारत में 20 लाख मौतों की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी को भारत में आजादी और बंटवारे के बाद सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी करार दिया गया है। जिसमें इतनी भारी संख्या में मौतें हुई हैं।
बता दें कि अमेरिका के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवेलपमेंट द्वारा की गई ये स्टडी सीरो सर्वे, हाउसहोल्ड डाटा और ऑफिशल डाटा पर आधारित है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भारत के कई राज्यों में प्रशासनिक कुप्रबंधन और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिसके लिए दुनिया भर में मोदी सरकार की कई देशों द्वारा आलोचना की गई है। भारत सरकार कोरोना से मरने वालों के आंकड़े को छिपाने की कोशिश करती आई है।