लॉकडाउन में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल: योगी आदित्यनाथ

लॉकडाउन में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Covid-19 के लॉकडाउन को अभी भी वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को बरक़रार रखा है, लेकिन अब वीकेंड लॉकडाउन के लिए एक बड़ा फ़ैसला लिया है और वह यह कि अब रविवार शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल खोला जा सकता है।

मुख्य गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी कि Covid-19 वायरस के दूसरी लहर के धीमे होने के बाद सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय लिया है, अब शनिवार और रविवार को भी Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग धार्मिक मान्यताओं को पूरा कर सकेंगे।

सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, इस दौरान एक समय में धार्मिक जगहों पर केवल 5 लोग ही एकत्रित हो सकते हैं।

राज्य में Covid-19 संक्रमण के लगातार घटते केसों और सभी जगहों पर तेज़ी से सामान्य होते हालात को देख कर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने धार्मिक स्थलों को वीकेंड लॉकडाउन के दिन भी खोलने का फ़ैसला किया है, Covid-19 के चलते लंबे समय से लोग दर्शन, पूजन और इबादत के लिए नहीं जा पा रहे थे, इस दौरान सरकार ने प्रशासन को अलर्ट भी कर दिया है कि कहीं भी ग़ैर ज़रूरी भीड़ जमा ना होने पाए, साथ ही प्रशासन को लोगों के साथ नर्म और संवेदनशील रवैया अपनाने का आदेश दिया गया है।

Covid-19 की दूसरी वेव को नियंत्रण में करने साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार हालात को सामान्य बनाने में लगी हुई है, और इस हफ़्ते से इसीलिए मार्केट, रेस्टोरेंट और शापिंग मॉल के खुलने का समय रात 9 बजे तक कर दिया है, इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन इसी तरह चलता रहेगा और इस दौरान दफ़्तरों और रिहायशी इलाक़ों में सैनिटाइज़ का काम जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles