देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. लेकिन देश में कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं स्कूल भी खोल दिए गए हैं इसी मामले की एक खबर आज 02 मार्च को हरियाणा के करनाल से आई जहाँ पर एक ही स्कूल से 57 कोरोना के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से हड़कंप की स्थिति बन गई है.
करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया वो सभी छात्र जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी उम्र 16-18 वर्ष की थे और वो सभी स्कूल के छात्रावास में रह रहे थे। क्योंकि ये सभी स्कूल के दोबारा खुलने के बाद वे अपने घरों से लौट आए थे। स्कूल के छात्रावास को एक नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है।
डॉ शर्मा ने छात्रों की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बताया कि सभी छात्र बिल्कुल ठीक हैं। तीन-चार बच्चों को हल्का बुखार है, जबकि अन्य को बुखार भी नहींहैं। यह पहचानने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है कि क्या ऐसे और भी छात्र थे जो संक्रमण हुए हैं।
बता दें कि कल सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद आज उनके संपर्क में आए बच्चों और टीचर्स के सैंपल लिया गया . जिसमें से 54 और बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं करनाल में अब तक 275 से ज़्यादा कोरोना के एक्टिव केस आ चुके हैं. वहीं कई मामलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
छात्रों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीमों ने स्कूल पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सेनेर्टाइज़ किया। छात्रों के लिए स्कूल को फिर से बंद कर किया जाएगा या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।