किसानों को गर्म कपड़े मुहैया कराने के लिए दिलजीत दोसांझ ने एक करोड़ रुपए दिए दान

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं. इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े मुहैया करवाए जाएंगे. ठंड के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंघू बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं. ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इस बारे में पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने एक वीडियो मैसेज में खुलासा किया है. साथ ही दिलजीत को उनके योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा है.

दिलजीत ने दान किए 1 करोड़

सिंघा ने बताया कि दिलजीत ने यह बड़ी डोनेशन की है और इसे बड़ी डील बनाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने यह भी बताया कि इस पैसे से किसान आंदोलन में शामिल होने वाले बड़े-बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े और कम्बल खरीद लिए गए हैं. सिंघा ने सोशल मीडिया पर भी दिलजीत दोसांझ को शुक्रिया कहा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”बहुत शुक्रिया दिलजीत दोसांझ.”

कंगना से ट्विटर पर भिड़े दिलजीत

बता दें कि दिलजीत दोसांझ इन दिनों कंगना रनौत संग अपने ट्विटर वॉर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह वॉर तब शुरू हुई थी जब कंगना ने किसान आंदोलन में आई एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बुलाया और कहा कि वह तो किसी भी आंदोलन में 100 रुपये के लिए पहुंच जाती हैं. दिलजीत को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने महिला की असली आइडेंटिटी का खुलासा करते हुए कंगना को फटकार लगाई.

दिलजीत ने कहा कि एक महिला होते हुए हमारी मांओं को आप ऐसा कैसे कह सकती हैं. कंगना ने भी दिलजीत दोसांझ की बातों के जवाब दिए. हालांकि दिलजीत ने अपनी बात को सफाई से रखते हुए एक के बाद एक पलटवार कंगना रनौत पर किये, जिससे एक्ट्रेस की बोलती बंद हो गयी. सोशल मीडिया पर दिलजीत इस समय हीरो बन गए हैं. उनकी खूब तारीफ हो रही है और उन्हें नए फॉलोअर्स भी मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles