यूपी की जेल में फूटा कोरोना बम, क़ैदी, जेलर और डिप्टी जेलर कोरोना संक्रमित

यूपी की सबसे बड़ी नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में भी123 कैदी और 12 सुरक्षा कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जेल में ही एक 120-बेड का एक अस्पताल बनाया गया जहाँ सभी कोरोना संक्रमित क़ैदियों का इलाज हो रहा है

बता दें इन क़ैदियों के साथ जेलर और डिप्टी जेलर भी कोरोना से प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी भी क़ैदी की कोरोना से मौत नहीं हुई है।

ऐसे समय में ये देखना होगा कि जेल प्रशासन आगे क्या कदम उठाएगा, जबकि जेल प्रशासन का कहना है कि जेल के अंदर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे कि ऑक्सीजन और चिकित्सा। जेल अधीक्षक ने कहा अभी स्थिति ठीक है, इस वजह से जेल के मरीजों को बाहर के किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल में चार हजार से ज्यादा कैदी हैं, जिनमें वो क़ैदी भी जिनके बारे में अदालत में बात चल रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही कोविद के मरीज़ों की संख्या बढ़ रही थी। ग़ौर तलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 265 लोग मरे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles