BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के चाचा और BJP विधायक की धांधलेबाजी, 700 रुपए में बेच रहे थे सरकारी वैक्सीन

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के चाचा और BJP विधायक की धांधलेबाजी, 700 रुपए में बेच रहे थे सरकारी वैक्सीन, कर्नाटक की राजनीति से संबंधित एक बड़ी ख़बर सामने आई है, BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के चाचा और BJP विधायक रवि सुब्रमण्यम कोरोना वैक्सीन कमीशन घोटाले में शामिल पाए गए हैं।

इस मामले का खुलासा एक ऑडियो टेप से सामने आया, जिसमें BJP विधायक कथित रूप से एक हॉस्पिटल से 700 रुपए प्रति वैक्सीन का कमीशन मांग रहे हैं, यह ख़बर कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने अपने ट्वीटर के माध्यम से साझा की है।
तेजस्वी सूर्या बंगलौर साउथ से BJP के सांसद हैं, और साथ ही BJP के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।

हाल ही में तेजस्वी सूर्या ने अपने विधायक चाचा रवि सुब्रमण्यम के साथ मिलकर बंगलौर के एक कोविड सेंटर का दौरा किया था और वहां मौजूद 16 कर्मचारियों पर बेड के घोटाले का आरोप लगाया था।

केवल यही नहीं बल्कि जब तेजस्वी सूर्या के चाचा ने मुस्लिम कर्मचारियों से उनका नाम पूछा तो नाम बताने पर उन्होंने जातिवाद ऐंगल देते हुए कहा था कि यह कोविड सेंटर है या मदरसा?

हालांकि जांच में सभी मुस्लिम कर्मचारी बेड घोटाले के आरोप से बरी हो गए क्योंकि बेड आवंटन प्रक्रिया में वह लोग शामिल ही नहीं थे, बाद में तेजस्वी सूर्या ने भी अपने लगाए हुए आरोपों पर खेद जताया था।

इस पूरे मामले में दिलचस्प बात यह है कि जिस BJP विधायक ने कोविड सेंटर के कर्मचारियों पर बेड घोटाले का झूठा आरोप लगाया था अब वही Covid-19 वैक्सीन के घोटाले में फंसते दिखाई दे रहे हैं।

BJP विधायक रवि सुब्रमण्यम के इस कथित आडियो टेप में साफ़ सुनाई दे रहा है कि वह अस्पताल प्रबंधन से वैक्सीन की हर डोज़ के बदले 700 रुपए मांग रहे हैं, इस घोटाले के बाद कर्नाटक राजनीति गर्मा गई है।

कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने कहा कि यह एक गंभीर आरोप है और इससे पता चलता है कि किस प्रकार से प्राइवेट अस्पतालों के पास वैक्सीन स्टाॅक है जबकि सरकारी अस्पतालों के पास इसका अभाव है।

उन्होंने कहा कि BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने फ्री सरकारी वैक्सीन की जगह पेड वैक्सीन के लिए प्राइवेट अस्पताल के साथ करार क्यों किया ?

कांग्रेस नेता ने आरोपी विधायक रवि सुब्रमण्यम के साथ ही उनके भतीजे और सांसद तेजस्वी सूर्या की भी जांच की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles