सभी अमेरिकी जल्द कराएं वैक्सीनेशन, वैक्सीन की कमी नहीं: बाइडन, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्टपति बनने के बाद जो बाइडन इन दिनों ब्रिटेन यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति के तौर पर ये उनका पहला विदेशी दौरा है। इस बीच बाइडन ने अमेरिका में कोविड-19 की स्थिति पर चिंता जताई है।
शिखर सम्मेलन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिका के राष्टपति जो बाइडन ने अमेरिका के लोगों से कहा है कि, वो जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगवाएं।
बता दें कि कोरोना वायरस से अभी तक अमेरिका में 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने अपनी जाने गवाई है इसलिए राष्टपति जो बाइडन ने अमेरिका के लोगों से ज़रूर वैक्सीन लगवाने का आग्रह कर रहे हैं साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, अमेरिका में तेज़ी से वैक्सीनेशन चल रहा जिस से देश प्रगति की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही दुनिया भर के ज्यादातर देश भी सामान्य स्थिति की तरफ़ लौट रहे हैं।
जो बाइडन ने अपने सम्बोधन ने बार बार इस बात की तरफ ज़ोर दिया है कि जिस अमेरिकी ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो जल्द वैक्सीन लगवा लें हमारे पास वैक्सीन की कमी नहीं है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास इस वायरस को हराने के अलावा और भी काम हैं। अब हमें और कमजोर नहीं होना है। कोरोना के कारण मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। लेकिन अभी भी लोग मर रहे हैं। बाइडन ने बताया अमेरिका में अभी भी कोरोना के रोज करीब 370 मौतें हो रही हैं।
‘द हिल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ने बाइडन ने 4 जुलाई तक 70 फीसद अमेरिकी वयस्कों तक वैक्सीन की कम से कम एक खुराक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि अमेरिका में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 64.5 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक मिल चुकी है।