अमेरिका से आज होगी मुलाक़ात, क्या तालिबान को मिलेगी मान्यता

अमेरिका से आज होगी मुलाक़ात, क्या तालिबान को मिलेगी मान्यता अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान और अमेरिका के बीच पहली आधिकारिक बैठक होगी।

अमेरिका की ओर से तालिबान को मिलने वाले संभावित मान्यता को लेकर आज तस्वीर साफ हो जाएगी। कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका और तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के बीच पहली बातचीत होने वाली है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेरिका और तालिबान की बैठक का मुख्य उद्देश्य अफगानिस्तान से विदेशी नागरिकों को निकलने में होने वाले जोखिम एवं अफगानिस्तान से बाहर जाने की इच्छा रखने वाले अफगान नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

अमेरिका ने हालांकि स्पष्ट किया है कि तालिबान के साथ शनिवार और रविवार को होने वाली बैठक का मतलब यह नहीं है कि वह अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता देने जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार हम इस बात को लेकर एकदम साफ स्टैंड रखते हैं कि तालिबान को उसके कार्यों के अनुसार ही वैधता मिलनी चाहिए।

एसोसिएटेड प्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से कहा है क्या इस सप्ताह के अंत में होने वाली तालिबान नेताओं और अमेरिकी अधिकारियों की वार्ता का मुख्य लक्ष्य तालिबान की प्रतिबद्धताओं को लेकर होगा। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक लोगों एवं देश से विदेशी नागरिकों को निकलने में सहयोग देंगे। साथ ही अमेरिकी सेना के साथ मिलकर काम करने वाले अफगान नागरिकों को भी देश छोड़ने की अनुमति होगी।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका तालिबान पर दबाव बनाएगा कि वह महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों का सम्मान करें। अफगानिस्तान में महिलाओं और युवतियों को नौकरियों एवं स्कूलों में लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तालिबान महिलाओं एवं समस्त नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करें और देश में एक समावेशी सरकार बनाएं।

अफ़ग़ानिस्तान एक गंभीर आर्थिक संकट एवं संभावित मानवीय संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में हम तालिबान पर दबाव बनाएंगे कि वह मानवीय एजेंसियों को जरूरत के स्थानों पर जाने की अनुमति दें। हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि तालिबान और अमेरिका की ओर से वार्ता में भाग लेने वाले लोग कौन होंगे।

इससे पहले अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल में कैंची ने कई सैन्य अधिकारियों के साथ काबुल में तालिबान नेताओं से मुलाकात की थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles