अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने कहा कि बाइडन का उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से मिलने का कोई प्रोग्राम नहीं है।
अमेरिका की उत्तर कोरिया को लेकर क्या नीति होगी क्या बाइडन भी ट्रम्प की तरह किम जोंग उन से वार्ता या मुलाक़ात करने को लेकर सोचते है ? इस सवाल के जवाब में जेनिफर साक़ी ने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर बाइडन प्रशासन की नीति ट्रम्प सरकार से बिल्कुल अलग होगी।
याद रहे कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिस पर अमेरिका ने सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है।
हालाँकि बाइडन ने उत्तर कोरिया से वार्ता की इच्छा जताई थी लेकिन कहा था कि अगर कोरिया ऐसी ही उकसावे वाली कार्रवाई करता रहा तो अमेरिका की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करने के लिए तैयार रहे।