कोरोना के साथ जंग में हम भारत के साथ हैं: अमेरिकी रक्षा मंत्री

वाॅॅशिंगटन : Covid-19 Pandemic: अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन को भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को हरसंभव जरूरी मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

बता दें इस समय भारत की कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है हर रोज़ तीन लाख से ऊपर कोरोना संक्रमित मामले आ रहे हैं जिसको देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत की हर मुमकिन मदद करने का वादा किया था जिसके बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टीन लॉयड का एक ब्यान सामने आया जिसमे उन्होंने कहा: ‘‘रक्षा विभाग का हर कर्मी चाहे महिला हो या पुरुष, वे जरूरत के इस समय में अपने भारतीय सहयोगियों के साथ हैं. इस लड़ाई में हम साथ हैं.”

ग़ौरतलब है कि ऑस्टीन का शुमार जो बाइडन प्रशासन उच्च स्तरीय अधिकारीयों में होता है ऑस्टीन ने पिछले महीने भारत की यात्रा भी की थी.

भारत में कोरोना के नए केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52991 केस सामने आए हैं.जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles