अमेरिका अफगान फंड रिलीज़ करे, लाखों लोग खतरे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटनी गुटेरेश ने अमेरिका और विश्व बैंक से अफगानिस्तान की सीज संपत्ति को आजाद करने की अपील की है।
अमेरिका और विश्व बैंक से अपील करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा कि अफगानिस्तान को आर्थिक एवं सामाजिक तबाही से बचाने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है । विश्व बैंक और अमेरिका को अफगानिस्तान किसी की गई संपत्ति को तत्काल है रिलीफ करना होगा और उसके बैंकिंग सिस्टम को फिर से शुरु करने की जरूरत है
इस समय अफगानिस्तान की स्तिथि और उसकी सीज की गई संपदा इस देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि वे तमाम नियम और कानून जो पैसों को जान बचाने के लिए इस्तेमाल होने की राह में बाधा है उन्हें तत्काल खत्म कर देना चाहिए ।
अफगानिस्तान की आर्थिक व्यवस्था पहले से ही बाहरी सहायता पर आधारित थी अब तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इस मुल्क को अंतरराष्ट्रीय सहायता मिलना बंद हो गई है साथ ही अमेरिका ने इस देश के अरबों डॉलर सीज कर रखे हैं।
गुटेरेश ने कहा के अफगानिस्तान में नकदी की कमी है। देश में पैसा खत्म हो गया है और गंभीर संकट जन्म ले चुका है। अफगानिस्तान के 90 लाख लोग भुखमरी का शिकार हो रहे है। अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए तत्काल निवेश की जरूरत है। अफगानिस्तान के कम से कम 7 अरब डॉलर अकेले अमेरिका ने सीज़ कर रखें हैं और यह रकम अमेरिका में मौजूद है।