शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने वाले ट्रम्प अकेले नहीं, अमेरिका के इतिहास में कई बार हो चूका है ऐसा

बड़ा मशहूर शेर है
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूंचे से हम निकले…
शायद डोनाल्ड ट्रम्प के साथ यही हुआ है।
ट्रम्प उन अमेरिकी राष्ट्रपतियों में शामिल होने जा रहे हैं जो नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। ऐसा पहली बार नहीं है कि एक पूर्व राष्ट्रपति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शामिल न हो रहा हो बल्कि इस पहले भी अमेरिका में कुछ राष्ट्रपति गुज़रे हैं जिन्होंने अपने बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की जीत को स्वीकार नहीं किया था

साथ ही एक मामले में ट्रम्प एकलौते ऐसे राष्ट्रपति हो गए हैं जिनपर प्रतिद्वंद्वी की जीत को स्वीकार न करके भीड़ को कैपिटल हिल पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं वह अमेरिकी इतिहास में दो बार महाभियोग का सामना करने वाले पहले राष्ट्रपति भी बन गए हैं।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रम्प पर सोशल मीडिया प्रतिबंधों के चलते चुनावी धोखाधड़ी को लेकर ऑनलाइन गलत सूचनाओं में 73 फीसद की भारी गिरावट आई है।
दरअसल ट्रम्प अक्‍सर सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों के जरिए दावा करते रहे हैं कि अमेरिकी चुनाव की मतगणना में कथित तौर पर गड़बड़ियां हुई हैं।

समाचार एजेंसी आइएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में उन राष्‍ट्रपतियों का लेखाजोखा जारी किया है जो नव निर्वाचित राष्‍ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।

रिपोर्ट कहती है कि साल 1801 में जॉन एडम्स भी नए राष्‍ट्रपति थॉमस जेफरसन के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे। यही नहीं साल 1829 में व्यक्तिगत अपमान के साथ एक कड़वी लड़ाई लड़ने के बाद जॉन क्विंसी एडम्स ने अपने उत्तराधिकारी एंड्रयू जैक्सन के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया था। उसके बाद साल 1869 में जॉनसन ने भी यूलेसीस एस ग्रांट के शपथ समारोह से दूरी बना ली थी और अनुपस्थित रहे थे।

साल 2021 में ट्रम्प नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे इस पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि वह ट्रम्प के समारोह में ना आने और उनके दूर रहने से खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles