सीरिया, अमेरिकी सेना ने चलाया हैलीबर्न अभियान, कई नागरिकों का अपहरण

सीरिया, अमेरिकी सेना ने चलाया हैलीबर्न अभियान, कई नागरिकों का अपहरण सीरिया की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी साना ने अमेरिका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अतिक्रमणकारी अमेरिकी सेना आम लोगों का अपहरण कर रही है।

सीरिया के दैरुज़्ज़ोर में अमेरिका की अतिक्रमणकारी सेना ने कई आम नागरिकों का अपहरण कर लिया है। साना ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दैरुज़्ज़ोर के पूर्वी शहर अल बसीरा में अमेरिकी सेना ने व्यापक स्तर पर हैलीबर्न अभियान चलाते हुए कई आम नागरिकों का अपहरण कर लिया है। अमेरिकी हेलीकॉप्टरों ने दैरुज़्ज़ोर के बाहरी इलाके अल शहील में भी ऐसा ही अभियान चलाते हुए कई आम नागरिकों को उठा लिया है।

अमेरिकी सेना ने अल शहील शहर से विद्रोही सीरियन डेमोक्रेटिक फ्रंट के लड़ाकों की मदद से कई नागरिकों को उठाते हुए उन्हें अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया है। अमेरिकी सेना ने अपना ऑपरेशन खत्म करने के बाद नागरिकों के मकानों को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।

फार्स न्यूज़ एजेंसी कि रिपोर्ट के अनुसार साना ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अतिक्रमणकारी अमेरिकी सेना ने हालिया वर्षों में इस तरह के कई अभियान चलाए हैं। अमेरिकी सेना आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में अल हस्का और दैरुज़्ज़ोर के उपनगरों में अक्सर ही ऐसे ऑपरेशन करती रही है और आतंकियों को सेना की घेराबंदी से सुरक्षित निकालकर इराक में आतंकी ठिकानों तक पहुंचाती रही है।

साना की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना समय-समय पर आम नागरिकों को भी प्रताड़ित करती रही है तथा सीरिया के आम नागरिकों का अपहरण करते हुए उन्हें अमेरिकी सेना का सहयोग करने के लिए मजबूर करती रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles