पुतिन बाइडन आज करेंगे मुलाक़ात , इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पुतिन बाइडन आज करेंगे मुलाक़ात , इन मुद्दों पर होगी चर्चा पुतिन और बाइडन के बीच बहुप्रतीक्षित मुलाक़ात आज होगी।

पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष राष्ट्रपति जो बाइडन स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में शिखर वार्ता के लिए तैयार हैं। दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे ऐसे में यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बाइडन अमेरिकी हितों पर रूस समर्थित हैकरों के साइबर हमलों को लेकर पुतिन की कई बार आलोचना कर चुके हैं। जबकि पुतिन का कहना है कि उनके देश ने न तो अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और न ही किसी प्रकार के साइबर हमले किए हैं। पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है। दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक पर दुनियाभर की निगाहें टिकीं हुई हैं।

बैठक के दौरान बाइडन अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी साइबर हमले समेत मानवाधिकार के मुद्दों को उठा सकते हैं। साथ ही वह दोनों देशों के बीच सहयोग वाले क्षेत्रों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

इसी के साथ दोनों देशों के बीच एलेक्सी नवालनी की गिरफ्तारी और रैनसमवेयर हमलों और अन्य साइबर सिक्योरिटी चिंताओं को लेकर चर्चा हो सकती है। पिछले महीने ‘डार्कसाइड’ नाम के एक हैकिंग ग्रुप ने कोलोनियल पाइपलाइन पर साइबर हमला किया।

इस वजह से इस अमेरिकी कंपनी को 5500 मील की पाइपलाइन सुविधा को बंद करना पड़ा। ‘डार्कसाइड’ के संबंध रूसी अपराधियों से हैं। वहीँ अमेरिका और रूस के बीच आपसी राजनैतिक तनाव के साथ साथ बेलारूस और यूक्रेन मुद्दे पर भी बातचीत की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles