शादी के लालच में पेंटागन की अधिकारी ने दी हिज्बुल्लाह को खुफिया जानकारियां

अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने खबर देते हुए कहा पेंटागन की पूर्व अधिकारी मरयम ताहा थॉमसन ने हिज्बुल्लाह लेबनान को सुरक्षा मामलों से जुड़ी हुई खुफिया जानकारी देने की बात स्वीकार की है.
एक न्यायिक दस्तावेज के अनुसार 63 वर्षीय मरियम ताहा थॉमसन ने जनवरी 2020 में अमेरिका के हमलों में ईरान की क़ुद्स ब्रिगेड के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद खुफिया जानकारी देने का काम शुरू किया।

मरयम को सुरक्षा पास मिला हुआ था इसलिए उन्हें अत्यंत गोपनीय जानकारियों तक पहुंचने की सुविधा थी दिसंबर 2019 के मध्य से लेकर फरवरी 2020 में अपनी गिरफ्तारी तक वह इराक में तैनात अमेरिकी सेना के विशेष ऑपरेशन रूम में तैनात थी अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय जानकारियां लीक करने से पहले वह एक लेबनानी नागरिक के संपर्क में थी जो इस बात का दावा करता था कि वह हिजबुल्लाह के सदस्यों के साथ संपर्क में हैं।

हालांकि थॉमसन ने कभी भी इस व्यक्ति से मुलाकात नहीं की लेकिन अदालत के दस्तावेज के अनुसार उसने लेबनान जाने और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी।
जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद लेबनान मूल के इस आदमी ने उस से इच्छा ज़ाहिर की कि वह जनरल सुलैमानी की हत्या में भागीदार रहे लोगों की पहचान “उनके” लिए सार्वजनिक करें। हालांकि थामसन जानती थीं कि “उनके” से तात्पर्य हिज़्बुल्लाह है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles