अमेरिका में 5-जी इंटरनेट सर्विस से फ्लाइट्स पर पड़ा असर
अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर 5-जी इंटरनेट सर्विस आज से लागू हो रही है. इसकी वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट सर्विस प्रभावित होने वाली है.
एअर इंडिया ने इनमें से कुछ फ्लाइट को रद्द कर दिया है तो कुछ का समय बदल दिया. इस बात की जानकारी खुद एअर इंडिया ने दी है.
#FlyAI: Due to deployment of 5G communications in USA, our operations to USA from India stand curtailed/revised with change in aircraft type from 19th January 2022.
Update in this regard will be informed shortly.
— Air India (@airindiain) January 18, 2022
बता दें कि एअर इंडिया के अलावा Emirates ने भी चिंता जताते हुए फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. साथ ही Nippon Airways, जापान एयरलाइन्स ने भी यूएस की फ्लाइट्स रद्द कर दी
गौर तलब है कि अमेरिका में जो नई C band 5जी सर्विस शुरू हुई है उससे कई एयरक्राफ्ट बेकार हो जाएंगे.
अमेरिकी विमानन नियामक संघीय उड्डयन प्रशासन ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा था कि 5जी इंटरफेस की वजह से एयरक्राफ्ट का रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम पर असर डाल सकता है, जिससे वह लैंडिंग मोड में ना आए. इससे एयरक्राफ्ट रनवे पर रुके ना इसकी आशंका है.
भयंकर विमानन संकट की चेतावनी दी गई इसके बारे में FAA को लिखकर चिंता भी जताई गई है. यह लेटर यूएस आधारित एयरलाइंस ग्रुप ने लिखा है. इसमें कहा गया है कि 5जी की वजह से भयंकर विमानन संकट आ सकता है.
बता दें कि एयरलाइंस ग्रुप का कहना है कि 5जी को पूरे यूएस में कहीं भी लागू किया जा सकता है. लेकिन एयरपोर्ट रनवे से 2 मील दूर तक इसको लागू नहीं किया जाना चाहिए.